।। चुपचाप ।।


















आँखों के भीतर
आंसुओं की नदी है ।
पलकें मूँदकर
नहाती हैं आँखें ।
अपने ही आँसुओं की नदी में
दुनिया से थककर ।

ओठों के अंदर
उपवन है,
जीते हैं ओठ ।
चुप होकर स्मृति
प्यास से जलकर
एकाकीपन की आग में ।

ह्रदय की वसुधा में
प्रणय का निर्झर नियाग्रा है
मेरे लिए ही झरता हुआ ...।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

।। सुख का वर्क ।।

सूरीनाम में रहने वाले प्रवासियों की संघर्ष की गाथा है 'छिन्नमूल'

।। अनुभूति रहस्य ।।