।। झील का अनहद-नाद ।।




















शताब्दियाँ ढोती
कोमो झील की
तटवर्ती उपत्यकाओं में बसे गाँवों में
तेरहवीं शताब्दी से बसी हैं
इतिहास की बस्तियाँ ।

प्राचीन चर्च के स्थापत्य में
बोलता है धर्म का इतिहास
इतिहास की इमारतें
खोलती हैं अतीत का रहस्य ।

सत्ता और धर्म के
युद्ध का इतिहास
सोया है आल्पस की
कोमो और लोगानो घाटी में
झूम रहा है झील की लहरियों में
अतीत का विलक्षण इतिहास ।

वसंत और ग्रीष्म में
झील के तट में गमक उठते हैं
फूलों के रंगीले झुंड ।

रंगीन प्रकृति
झील के आईने में
देखती है अपना झिलमिलाता
रंगीन सौंदर्य ।

झील का नीलाभी सौंदर्य
कि जैसे पिघल उठे हों
नीलम और पन्ना के पहाड़
प्रकृति के रसभरे आदेश से ।

झील के तटीले नगर-भीतर
टँगी हैं पत्थर की ऐतिहासिक घंटियाँ
जिनकी टन-टन सुनता है
पथरिया आल्पस
रात-दिन
और जिसका संगीत
गाती हैं अनवरत झील की तरंगें ।

तट से लग कर ही
सुना जा सकता है जिसका अनहद नाद
झील का अनहद नाद
और जल के सौंदर्य में
बिना डूबे ही
पिया जा सकता है जल को
जैसे आँखें जीती हैं
झील-सुख
बग़ैर झील में उतरे-उतराये ।

झील के दोनों पाटों के गाँव घर
अपनी जगमगाहट में मनाते हैं रोज़
देव-दीपावली
जैसे काशी की कार्तिक पूर्णिमा
होती हो रोज़
झील के मनोरम अभिवादन में ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

।। सुख का वर्क ।।

सूरीनाम में रहने वाले प्रवासियों की संघर्ष की गाथा है 'छिन्नमूल'

।। अनुभूति रहस्य ।।