।। कभी मेघबूँद ।।




















नदी के
द्धीप वक्ष पर
लहरें लिख जाती हैं
नदी की हृदयाकांक्षा
जैसे - मैं

सागर के
रेतीले तट पर
भँवरें लिख जाती हैं
सागर के स्वप्न भँवर
जैसे - तुम

पृथ्वी के
सूने वक्ष पर
कभी ओस
कभी मेघबूँद
लिख जाती है
तृषा-तृप्ति की
अनुपम गाथा
जैसे - मैं ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

।। सुख का वर्क ।।

सूरीनाम में रहने वाले प्रवासियों की संघर्ष की गाथा है 'छिन्नमूल'

।। अनुभूति रहस्य ।।